Sitamarhi: मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर साइकिल रैली निकालने का निर्णय

जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय बागमती आईबी में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुदेश कुमार शाही ने किया.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:37 PM

रुन्नीसैदपुर. जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय बागमती आईबी में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुदेश कुमार शाही ने किया. पार्टी के जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल ने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होता है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी को तैयारी में जुट जाना चाहिए. पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूबे में चलाए जा रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की विस्तृत जानकारी दी. निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को सुबह 6:00 से 8:00 तक जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा. ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह सके. मौके पर पार्टी नेता भोला मंडल, वासुदेव शर्मा, जगरनाथ साह, विनय कुमार सिंह, राम विनय राम, त्रेतानाथ कुंवर, गीता देवी, नीरज झा व पारस कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है