ईखोत्पादक संघ की बैठक में प्रत्येक माह कोर टीम की बैठक करने का निर्णय
स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को ईखोत्पादक संघ की बैठक नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.
रीगा. स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को ईखोत्पादक संघ की बैठक नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए हर माह कोर टीम की एक बैठक रीगा में और एक बैठक गांवों में आम किसानों के बीच किया जाए, ताकि आगामी सीजन में किसानों की परेशानी कम हो और बीते सीजन की तरह तबाही नहीं झेलनी पड़े. किसान प्रतिनिधियों का कहना था कि इस बार जितनी मुस्तैदी से प्रबंधन को काम करना चाहिए था, उसमें कमी हुई है. खाद बीज का ससमय व्यवस्था नहीं हो पाई, जिसके चलते गन्ने की बुवाई लक्ष्य के मुताबिक नहीं हो पाया है. गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए आगामी सीजन में समय पर खाद, बीज व कीटनाशक दवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में गुणानंद चौधरी, मोहन कुमार सिंह, मदन मोहन ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, पास पाशपत साह, नरेंद्र कुमार सिंह, रमाशंकर राय, अशोक ठाकुर, शैल कुमार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, राम श्रेष्ठ सिंह कुशवाहा, रामनरेश यादव, अभिराम पटेल, अमित कुमार सिंह व संजय पटेल समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
