श्री बलभद्र जयंती एवं श्री सहस्त्रार्जुन पूजन के आयोजन का निर्णय

कलवार सेवा समिति एवं कलवार युवा मंच पुपरी की संयुक्त बैठक सीताराम प्रसाद की अध्यक्षता में उपसभापति जयप्रकाश के आवास पर हुई.

By VINAY PANDEY | August 18, 2025 7:59 PM

पुपरी. श्री बलभद्र जयंती एवं श्री सहस्त्रार्जुन पूजन समारोह के आयोजन को लेकर कलवार सेवा समिति एवं कलवार युवा मंच पुपरी की संयुक्त बैठक सीताराम प्रसाद की अध्यक्षता में उपसभापति जयप्रकाश के आवास पर हुई. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से आयोजन का निर्णय हुआ. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कमेटी का गठन हुआ, जिसमें जानकी प्रसाद को अध्यक्ष, सचिन गौरव को महामंत्री, रंजीत चौधरी को कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार, जयप्रकाश, संजय कुमार को उपाध्यक्ष, रवि भगत को अंकेक्षक, अभिषेक कुमार को सचिव, किशोरी प्रसाद, प्रिंस कुमार, किशन जायसवाल को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया. इसके अलावा 11 कार्य समिति सदस्य एवं 15 संरक्षक सदस्य बनाए गये. मौके पर जानकी प्रसाद, सचिन गौरव, सीताराम प्रसाद, कामेश्वर जायसवाल, रामदेव साह, नागेंद्र प्रसाद, शंभू प्रसाद, सीता प्रसाद, राम स्वार्थ प्रसाद, मनोज चौधरी, रंजीत चौधरी, रवि भगत, प्रिंस, रंजीत प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, सियावर प्रसाद, सीताकांत प्रसाद, सुधीर प्रसाद व अजय प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है