किसान महापंचायत कार्यक्रम की सफलता को जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय
एक सितंबर को गोशाला चौक, सीतामढ़ी स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित होने वाले किसान महापंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में घूम कर जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
रीगा. स्थानीय किसान भवन में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एक सितंबर को गोशाला चौक, सीतामढ़ी स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित होने वाले किसान महापंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में घूम कर जन संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में सुखाड़ एवं विगत रबी सीजन में ओलावृष्टि एवं असमय वर्षा से प्रभावित सीतामढ़ी जिला को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों-मजदूरों को नकद सहायता, कर्ज माफी के लिए सरकार घोषणा करे. साथ हीं गन्ना मूल्य 800 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने, गन्ना मूल्य के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान, सिंचाई एवं पेयजल संकट का स्थाई समाधान, दाखिल- खारिज एवं मनरेगा में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार एवं किसान-मजदूरों की हकमारी जैसी समस्याओं के समाधान पर विचार होगा. बैठक में तैयारी समिति के संयोजक शंकर मंडल, कौशल किशोर सिंह, मोहन राम, रामजन्म गिरी, धीरेंद्र किशोर सिंह, जगदीश यादव, वीरेंद्र यादव, रामाशंकर सिंह, चंदेश्वर चौधरी, अशोक निराला, नथुनी राय, नागेंद्र बैठा, रामपुकार साह, नरेश झा व संजीव कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
