बैरहा सरेह में मिले युवक के शव की हुई पहचान, फोरेंसिक की टीम भी पहुंची

बीते रविवार को थाना अंतर्गत बैरहा गांव के सरेह से जिस युवक का शव मिला था, उसकी पहचान हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 7:48 PM

बथनाहा. बीते रविवार को थाना अंतर्गत बैरहा गांव के सरेह से जिस युवक का शव मिला था, उसकी पहचान हो गयी है. युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के बाद बैरहा धर्मपुर सरेह में शव को फेंक दिया गया था. शव की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के हरनहिया गांव के वार्ड संख्या-14 निवासी विधिलाल साह के बड़े पुत्र अभिषेक कुमार के रुप में की गयी है. सोमवार को घटना को लेकर फोरेंसिक की टीम पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटना स्थल व मृतक के घर जाकर जांच की. हालांकि, इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया. वहीं, घटना की बावत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें एक युवती हत्या का खुलासा करती नजर आ रही है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही मामले में सही तथ्य सामने आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है