संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से लोगों के बीच सनसनी मच गई तथा घटना की सूचना पाकर शव को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By VINAY PANDEY | July 29, 2025 8:03 PM

शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से लोगों के बीच सनसनी मच गई तथा घटना की सूचना पाकर शव को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा शव की पहचान शहर के खान मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 8 निवासी स्व.सफिक खा के नाती 18 वर्षीय अमीर खान के रूप में की गई. वहीं मृतक के मामा मो.मुकिम खा, मामा जफीर खा ने शहर के जीरोमाइल चौक स्थित साहू स्टील फर्नीचर हाउस के संचालक राम स्वार्थ साह के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भांजा पिछले एक सप्ताह से राम स्वार्थ साह के ग्रील-गेट बनाने की दुकान में काम करता था. उसी ने मेरे भांजा की हत्या कर सदर अस्पताल में शव को रखकर फरार हो गया है.उसने यह भी बताया कि मृतक अमीर खान का घर तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोट्ठा निवासी फकरुद्दीन खान का पुत्र है.जो तीन वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु के बाद से शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी नाना स्व.सफिक खा के यहां रहता था.वही घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मृतक गृल- गेट के दुकान में काम करता था.अचानक वहीं पर गिरकर उसकी मृत्यु हो गई है.जिसे अस्पताल में ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया.फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है