sitamarhi news रू मरहा नदी की उड़ाही को लेकर डीडीसी की टीम ने किया निरीक्षण

बहु प्रतीक्षित मरहा नदी की उड़ाही को लेकर शुक्रवार को डीडीसी मनन राम लघु सिंचाई विभाग की टीम के साथ प्रखंड के राधाउर गांव पहुंचे.

By VINAY PANDEY | May 23, 2025 10:24 PM

सुरसंड. बहु प्रतीक्षित मरहा नदी की उड़ाही को लेकर शुक्रवार को डीडीसी मनन राम लघु सिंचाई विभाग की टीम के साथ प्रखंड के राधाउर गांव पहुंचे. उन्होंने पंचायत के मुखिया रविशंकर व वार्ड सदस्यों के अलावे दर्जनों ग्रामीणों के साथ नदी का निरीक्षण किया. नदी की अविलंब उड़ाही कराने को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने डीडीसी समेत पूरी टीम को अपनी समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि नदी की उड़ाही नहीं होने के चलते किसानों के करीब तीन सौ एकड़ में जल जमाव लगा रहता है, जिसके चलते किसान तंगहाली जीवन जीने को विवश हैं. राधाउर गांव से दरगहिया टोल पर जाने वाली सड़क का भी डीडीसी ने निरीक्षण किया. साथ ही विभाग से उक्त सड़क के निर्माण को भी शीघ्र ही प्रारंभ कराने को आश्वस्त किया. मुखिया ने बताया कि डीडीसी ने किसान हित में नदी की उड़ाही को अतिआवश्यक बताते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिए हैं. विदित हो कि मरहा नदी की उड़ाही के लिए वर्ष 2022 से अब तक प्रखंड मनरेगा, जिला स्तरीय टीम, बागमती प्रमंडल, खनन विभाग व आइसीआरजी पटना की टीम द्वारा कई बार निरीक्षण किया जा चुका है. पर, अब तक नतीजा शून्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है