मोबाइल फोन हैक पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी
साइबर डीएसपी आलोक कुमार के द्वारा मंगलवार को साइबर अपराधी से बचाव को लेकर जानकारी दी. बताया कि साइबर अपराधी किस तरह आपके मोबाइल फोन को हैक करके ठगी करते हैं.
सीतामढ़ी. साइबर डीएसपी आलोक कुमार के द्वारा मंगलवार को साइबर अपराधी से बचाव को लेकर जानकारी दी. बताया कि साइबर अपराधी किस तरह आपके मोबाइल फोन को हैक करके ठगी करते हैं. इससे कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया. वीडियो के माध्यम से बताया कि अनजान नंबर से भेजी गयी ””””””””APK”””””””” फाइल को कभी भी डाउनलोड नहीं करना है. इससे साइबर अपराधी फोन को पूरी तरह हैक कर सकते हैं. अपराधी आपके बैंक विवरण, फोटो, वीडियो आदि महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकते हैं. बताया कि इस तरह के साइबर फ्राड से बचाव को लेकर भारत सरकार के द्वारा ””””””””M-कवच’ ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की सलाह दी गयी है. जो मोबाइल डिवाइस को सुरक्षित रखने में मदद करता है. किसी भी तरह के साइबर ठगी से संबंधित जानकारी 1930 पर कॉल कर सूचित करें. बताया कि साइबर फ्रॉड से बचाव का एक ही उपाय है की सतर्क रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
