गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में चार दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग 2026” का शुभारंभ

शिवहर में चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग 2026” का भव्य शुभारंभ किया गया.

By VINAY PANDEY | January 9, 2026 10:25 PM

पिपराही: गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में चार दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “उमंग 2026” का भव्य शुभारंभ किया गया. यह महोत्सव 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कॉलेज के विभिन्न ब्रांचों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. आयोजन का संचालन कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज एवं सीएसई विभाग के संकाय सदस्य निश्चय रंजन के नेतृत्व में किया जा रहा है. उमंग 2026 का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आपसी भाईचारे को विकसित करना है. महोत्सव के तहत इंडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. आउटडोर खेलों में वॉलीबॉल, रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो शामिल हैं, जबकि इंडोर खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज की प्रतियोगिताएं होंगी. खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र हैं. इनमें निबंध लेखन, कहानी लेखन, समूह चर्चा, वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, क्विज, डम्ब शराड्स, पेंटिंग, सिंगिंग और पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियां शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने कहा कि उमंग 2026 छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. वहीं स्पोर्ट्स इंचार्ज निश्चय रंजन ने बताया कि यह आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है