मेजरगंज में देसी पिस्टल व गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार
मेजरगंज थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात बलुआ स्थित वनस्पति माई स्थान के समीप आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी/मेजरगंज. मेजरगंज थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात बलुआ स्थित वनस्पति माई स्थान के समीप आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाश की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी राजा कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के क्रम में उसके पास से .315 बोर का एक अवैध देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, टीवीएस अपाचे बाइक तथा मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष ललित कुमार, पुअनि श्रीनिवास राम पुलिस टीम के साथ शामिल रहे. आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
