जी राम जी योजना से रुकेगा भ्रष्टाचार, गांवों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत : रत्नेश
भारत गारंटी फॉर रोजगार व आजीविका मिशन (भीबी जी राम जी बिल) मौजूदा मनरेगा योजना की जगह एक नया ग्रामीण रोजगार ढांचा लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार का एक अहम कदम है.
सीतामढ़ी. भाजपा के विधायक, पार्टी सचेतक व प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि नया ग्रामीण रोजगार कानून विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार व आजीविका मिशन (भीबी जी राम जी बिल) मौजूदा मनरेगा योजना की जगह एक नया ग्रामीण रोजगार ढांचा लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार का एक अहम कदम है. इसका उद्देश्य ग्रामीण रोजगार योजनाओं को विकसित भारत 2047 से जोड़ना है. इस नए कानून के तहत ग्रामीण विकास को तेज़, आधुनिक और टिकाऊ बनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया है. यह योजना केवल मजदूरी देने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, आजीविका सृजन और स्थायी परिसंपत्तियों के निर्माण के माध्यम से गांवों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी. लेकिन, कांग्रेस सहित विपक्षी दल जी राम जी योजना को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं. वे शुक्रवार को जिला अतिथि भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि जी राम जी योजना से सभी गरीबों का कल्याण होगा. खेती के पीक सीजन के पूर्व की मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला जगजाहिर है. इस मौके विधायक गायत्री देवी, बैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा ,सुभाष केसरी, गोपाल कुमार, गगनदेव यादव, विशाल कुमार, रामाधार महतो, नवेंदु कुशवाहा, संदीप राय, राहुल रणवीर आनंद ,संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
