राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श

राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से प्रारंभ होने वाली राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर सीओ रमेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By VINAY PANDEY | August 13, 2025 6:42 PM

चोरौत. राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से प्रारंभ होने वाली राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर सीओ रमेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. राजस्व महाअभियान के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए सीओ ने कहा कि सरकार इस अभियान के तहत डिजिटल भूमि अभिलेखों ( जमाबंदी) में मौजूदा अशुद्धियों का समाधान करने के साथ हीं विरासत या बंटवारे से संबंधित नामांतरण के आवेदनों को हल्का शिविर में प्राप्त करके नागरिकों एवं भू- स्वामियों को सुविधा प्रदान करना है. सरकार की उच्च प्राथमिकता भू अभिलेख के अद्यतन करने के कार्य में ऑनलाइन दाखिल खारिज और परिमार्जन शामिल हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव देते हुए सहयोग करने का अश्वासन दिया. सीओ ने बताया कि प्रथम चरण में प्रपत्र वितरण किया जाएगा. द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन होगा. चोरौत उत्तरी पंचायत में प्रपत्र वितरण 19 से 26 अगस्त तक किया जाएगा. प्रथम शिविर 9 सितंबर को व द्वितीय शिविर 17 सितंबर को निर्धारित है. इसी तरह चोरौत पूर्वी पंचायत में प्रपत्र वितरण 27 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जाएगा. वहीं प्रथम शिविर 8 सितंबर को तो द्वितीय शिविर 16 सितंबर को लगेगा. चोरौत पश्चिमी पंचायत में प्रपत्र वितरण 4 से 11 सितंबर तक. प्रथम शिविर 7 सितंबर को व द्वितीय शिविर 15 को लगेगा. परिगामा पंचायत में प्रपत्र वितरण 27 अगस्त से एक सितंबर तक एवं प्रथम शिविर 4 व द्वितीय शिविर 6 सितंबर को निर्धारित है. यदुपट्टी पंचायत में प्रपत्र वितरण 19 से 27 अगस्त तक एवं प्रथम शिविर 5 सितंबर व द्वितीय शिविर 13 सितंबर को लगेगा. बररी बेहटा पंचायत में प्रपत्र वितरण 28 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जाएगा. प्रथम शिविर 3 सितंबर को तो द्वितीय शिविर 11 सितंबर को लगेगा. भंटाबारी पंचायत में प्रपत्र वितरण 19 से 26 अगस्त तक किया जाएगा. प्रथम शिविर 4 सितंबर को तो द्वितीय शिविर 12 सितंबर को निर्धारित है. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, उप प्रमुख बबलू कापर, मुखिया प्रमोद हाथी, विजय कुमार, आरओ आयुषी, सरपंच प्रभाकर झा, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र मिश्र, कमल किशोर पाठक, राजस्व कर्मचारी अभय कुमार, रोहित कुमार, अंकित कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश चौधरी, धर्मेंद्र राम, राजीव पासवान, सुरेंद्र पासवान व मुन्नू चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है