अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में मना संविधान दिवस
अधिवक्ता परिषद, सीतामढ़ी जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय जिला विधिज्ञ संघ के प्रथम तल पर संविधान दिवस मनाया गया.
सीतामढ़ी कोर्ट. अधिवक्ता परिषद, सीतामढ़ी जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय जिला विधिज्ञ संघ के प्रथम तल पर संविधान दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता हर्षबल्लभ ने की. मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता केएन शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ स्मिता सिंह, शिक्षाविद् अनुरंजना भारद्वाज एवं अधिवक्ता सीमा कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वक्ताओं ने संविधान की महता, अधिकार एवं संविधान के प्रति अपने कर्तव्य के विषय प्रणाली बाते रखी. कार्यक्रम का संचालन इकाई के संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके पर महामंत्री संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार, अधिवक्ता दयाशंकर उर्फ मुन्ना, अधिवक्ता सुचिता कुमारी, आदित्य, चंदन कुमार, राजदेव साह समेत अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
