राहुल गांधी पर एफआइआर को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

दरभंगा में पुलिस के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने से नाराज सीतामढ़ी जिला यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया.

By RANJEET THAKUR | May 17, 2025 10:51 PM

सीतामढ़ी. दरभंगा में पुलिस के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने से नाराज सीतामढ़ी जिला यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध मार्च करते हुए गांधी मैदान से वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया. रोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जदयू-भाजपा सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया है. छात्रों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले परोसे जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज ने कहा कि अनुमति देकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आंबेडकर छात्रावास में संवाद कार्यक्रम को रोकना बिहार सरकार के तानाशाही की पराकाष्ठा है. अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? उन्होंने कहा कि बिहार में भी बदलाव होगा क्योंकि राहुल गांधी के पीछे युवाओं की शक्ति है. प्रदर्शन में एआइसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, यूथ कांग्रेस पर्यवेक्षक सुजान मीणा, प्रमोद कुमार नील, मो अफाक खान, संजय कुमार बिररख, रितेश रमन सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू, लालू सदा, विवेक कुमार झा, अफजल राणा, संतोष पासवान, धीरज सिंह, चुन्नू सिंह, प्रो रंजीत गुप्ता, आलोक सिंह, ताराकांत झा, वीरेंद्र कुशवाहा, विक्की कुमार, ऋतु कुमारी, भूषण कुमार, सोहेल अंसारी, अख्तर रजा खान, राम जिनिश, अनिकेत झा समेत अन्य लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है