पूरे दमखम से विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठन की सुदृढ़ता को लेकर शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | July 18, 2025 7:28 PM

सीतामढ़ी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठन की सुदृढ़ता को लेकर शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते जिला पर्यवेक्षक सीताराम लांबा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी. जिला आठों विधानसभा में सभी संभावित प्रत्याशी जोरशोर से प्रचार प्रसार करें. जिलाध्यक्ष प्रसाद, एआइसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, कीर्ति कछवाहा ने कहा कि माई बहिन मान योजना, हर घर झंडा, चौपाल एवं बीएलए दो की नियुक्ति हेतु जीजान से जुट जाएं. मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, शम्स शाहनवाज, वीरेंद्र राम, प्रो रूपम यादव, रामू मिश्रा ने कहा कि हजारों किलोमीटर की पदयात्रा करने वाले राहुल गांधी के सहयात्री सीताराम लांबा के कार्यक्रम से पार्टी के कार्यकर्ता ऊर्जान्वित हुए हैं. राज्य में बढ़ते अपराध से लोग चिंतित हैं. हम एडीजी के उस बयान की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें उन्होंने आपराधिक घटनाओं के लिए अन्नदाता को कटघरे में खड़ा किया है. इस मौके पर सीताराम झा, प्रदेश प्रतिनिधि रंधीर चौधरी, अंजारुल हक तौहीद, ललिता पासवान, मोनी गुप्ता, ताराकांत झा, संजय राम, अर्चना पासवान, आफताब अंजुम बिहारी, नवीन कुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा शर्मा, इरशाद खान कैप्टन, प्रो राम प्रवेश कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, सुभाष यादव, ब्रजेश पासवान, ऋतु देवी, गोविंद भगत, बबीता चौधरी, सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, धीरज गुप्ता, सोहन प्रसाद, चुन्नू सिंह, संतोष पासवान, एमआइ आदिल, मोहर सिंह, राम उदय बैठा, महेंद्र पासवान समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है