निर्धारित समय-सीमा के अंदर योजनाओं को करें पूर्ण

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में सात निश्चय व सात निश्चय पार्ट-टू के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:24 PM

डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में सात निश्चय व सात निश्चय पार्ट-टू के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हर खेत तक सिंचाई का पानी व अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में जानकारी दी गई मार्च में जिले का रैंकिंग 20वां था. डीएम द्वारा सभी सूचकांकों के प्रगति की बारी-बारी से समीक्षा की गई. सभी सूचकांकों में जिले की रैंकिंग को बेहतर करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. –कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

सात निश्चय पार्ट-टू के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर विकसित शहर, सोलर स्ट्रीट लाइट व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं ससमय योजनाओं के क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लागू करना सभी की जिम्मेदारी है. बैठक के अंत में डीएम ने प्रत्येक योजना के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगामी समीक्षा बैठक में ठोस प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, एडीएम आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे, निदेशक डीआरडीए राजेश भूषण व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है