Sitamarhi: ठंड में वृद्धि होते ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
जिले में रविवार व सोमवार को सामान्य से थोड़ी अधिक ठंड महसूस की गयी.
सीतामढ़ी. जिले में रविवार व सोमवार को सामान्य से थोड़ी अधिक ठंड महसूस की गयी. हालांकि, रविवार को दिन भर सामान्य धूप खिली, जिससे दिन में मौसम ठीक रहा, लेकिन शाम ढ़लने के बाद लोगों ने काफी ठंड महसूस की. वहीं, सोमवार को दिन में भी लोगों ने ठंड महसूस की. कारण धूप तो करीब 10 घंटे निकली, लेकिन धुंधली धूप थी. ठंड में इजाफा होने के साथ ही आम लोग भी ठंड से सतर्क रहना शुरू दिये हैं. शाम ढ़लते ही जगह-जगह लोग अलाव जलाते दिखायी दे रहे हैं. पशुपालकों ने भी मवेशियों के घर में जलाव जलाना शुरू कर दिया है. गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. सोमवार को भी शहर के फुटपाथों पर लगे सेल की दुकानों से लेकर मॉल्स व अन्य रेडीमेड की दुकानों में भी काफी संख्या में लोग गर्म कपड़ों की खरीददारी करते दिखे. इधर, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, आज और कल यानी मंगलवार व बुधवार को ठंड में थोड़ी कमी दिख सकती है. आसमान साफ रहने के कारण धूप भी अच्छी निकल सकती है, लेकिन बुधवार से फिर पारा लुढ़कने का अनुमान है, जिसके बाद ठंड में फिर से वृद्धि हो सकती है, इसलिये जिलेवासियों को ठंड का सामना करने को तैयार रहना चाहिये. रविवार व सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, आज और कल 14 व गुरुवार से फिर से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है. शनिवार का दिन सप्ताह का सबसे ठंडा दिन रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
