sitamarhi news : मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सीएम ममता बनर्जी का पुतला जलाया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं विशेषकर महिलाओं पर हुए अत्याचार और हिंसा के विरोध में शनिवार को नगर के किरण चौक पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:09 PM

सीतामढ़ी. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं विशेषकर महिलाओं पर हुए अत्याचार और हिंसा के विरोध में शनिवार को नगर के किरण चौक पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. उपस्थित लोगों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार की विफलता पर आक्रोश जताया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुवंश राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे दमनकारी अत्याचारों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यह केवल बंगाल की नहीं, पूरे भारत की बहन-बेटियों का अपमान है. मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं, लेकिन वहां की महिलाओं पर हो रही बर्बरता पर चुप्पी साध रखीं हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अमित मिश्रा ने कहा कि यह विरोध केवल एक प्रतीकात्मक पुतला दहन नहीं है, बल्कि यह देशभर के उन लोगों की आवाज है, जो अन्याय के खिलाफ खड़े हैं. शिवनाथ प्रसाद ने कहा कि बंगाल में जिस तरह महिलाओं को दरिंदगी का शिकार बनाया जा रहा है, वह केवल एक राज्य की नहीं, पूरे भारत की आत्मा पर हमला है. हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम की भी इस प्रदर्शन में प्रभावशाली उपस्थिति रही. हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम के सह-सचिव एवं मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि नारी पर हमला राष्ट्र पर हमला है. हम चुप नहीं रहेंगे. प्रदर्शन में विकास कुमार, मेजर साहू, महेश कुमार, सुजीत गुप्ता, गोपाल कुमार, ऋषभ गुप्ता ,आदित्य राय ,सुमित कुमार व किशन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है