सीएम ने किया विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अदौरी व बसंत जगजीवन, उच्च विद्यालय बसंतपट्टी सहित चार स्थानों पर विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री का विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पुरनहिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अदौरी व बसंत जगजीवन, उच्च विद्यालय बसंतपट्टी सहित चार स्थानों पर विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री का विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने संबोधित किया. इस दौरान सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने फ्री 125 यूनिट बिजली दिये जाने की जानकारी दी गयी. यह 1 अगस्त 25 से जुलाई की बिजली खपत के आधार पर बिजली बिल में अपने आप समायोजित हो जाएगा. इसके लिए कोई आवेदन देने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा,महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, पुअनि अशोक कुमार सहित कनीय अभियंता मनरेगा शिवशंकर प्रसाद बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये थे. कार्यक्रम में बिजली विभाग से बबलू कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
