सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए शुरू हुई कीमोथेरेपी सुविधा

जिले के कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी को लेकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सदर अस्पताल में ही कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.

By VINAY PANDEY | January 8, 2026 6:39 PM

सीतामढ़ी. जिले के कैंसर रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी को लेकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सदर अस्पताल में ही कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर के सहयोग से चार बेड वाले अत्याधुनिक डे केयर कैंसर सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया. शुरूआत में प्रतिदिन चार कैंसर रोगियों को सुविधा दी जायेगी. इससे सीतामढ़ी और शिवहर जिले के अलावा नेपाल के कैंसर रोगियों को भी बड़ी सुविधा होगी. डे केयर कैंसर सेंटर सोमवार से शनिवार तक संचालित होगा. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेड जावेद और एनसीडीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि कीमोथेरेपी की शुरुआत सदर अस्पताल सीतामढ़ी के लिए बहुत बड़ी बात है. स्वास्थ्य विभाग ने इस सेवा को विस्तारित करने के लिए एक बृहत् योजना बनायी है. यह प्रथम चरण में है. इस सेवा को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा. अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के सहयोग से सदर अस्पताल मे शुरुआत की गयी है. इस मौके पर प्रभारी डीएस डॉ अजीत कुमार, डॉ अमरनाथ यादव, डॉ हिमांशु शेखर, मदन मोहन, राजेश कुमार, मनोज कुमार आदि के साथ कैंसर टीम के डॉ रीतेश कुमार, डॉ आर्यन राज, जाकिया तबस्सुम, कोमल कुमारी, रुपयान दास, आयुषी सिंह, अमन कुमार झा, प्रियाषू कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है