21 को होगा मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के तत्वाधान में आगामी 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में शताब्दी समारोह मनाया जायेगा.

By VINAY PANDEY | August 14, 2025 10:19 PM

सीतामढ़ी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के तत्वाधान में आगामी 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में शताब्दी समारोह मनाया जायेगा. समारोह को सफल बनाने को लेकर मदरसा बोर्ड के सचिव सह उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोशिएशन की बैठक हुई. इस मौके पर मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, अध्यक्ष मौलाना मोतिउर रहमान कासमी, सचिव मौलाना सैफुल्लाह राजी, मो रहमतुल्लाह नदवी, मो इरशाद नैयर, मो मोनजीरूल इस्लाम, शफी अंसारी व मो अजमल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है