लक्ष्मणा गंगा के श्री सीता घाट पर हुआ महाआरती व दीपोत्सव का आयोजन

लक्ष्मणा गंगा संध्या आरती प्रकल्प में दिव्य महाआरती सह भव्य दीपोत्सव का आयोजन साधु-संतों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया.

By RANJEET THAKUR | November 25, 2025 10:11 PM

सीतामढ़ी. श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद द्वारा विवाह पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को शहर स्थित श्री लक्ष्मणा गंगा तट स्थित श्री सीता घाट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतिदिन चल रहे लक्ष्मणा गंगा संध्या आरती प्रकल्प में दिव्य महाआरती सह भव्य दीपोत्सव का आयोजन साधु-संतों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया. परिषद के संयोजक भूषण दास ने कहा कि यह आयोजन लक्ष्मणा गंगा तट पर प्रत्येक सीता नवमी, रामनवमी एवं विवाह पंचमी को होता है, जिससे संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र में एक अलग ऊर्जा मिलती है. अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि परिषद द्वारा माता लक्ष्मणा गंगा की सांस्कृतिक एवं भौगोलिक प्रतिस्थापन तथा जन जागृति के लिये विगत वर्षों से प्रतिदिन संध्या आरती का संकल्प लिया गया है. इसी क्रम में विशेष अवसरों पर महा-आरती का आयोजन होता है. प्रत्येक जिलावासियों से परिषद आग्रह करता है कि इस जनजागृति में अपना सहयोग दें. परिषद के कोषाध्यक्ष अखिलेश झा ने संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र परिषद को मांसाहार मुक्त करने एवं भव्य राम मंदिर की तरह भव्य सीता मंदिर, लक्ष्मणा गंगा मंदिर एवं लक्ष्मणा गंगा के तट पर भव्य लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर बनाने का आग्रह संपूर्ण जिलावासियों से किया. उन्होंने मां लक्ष्मणा गंगा तट को स्वच्छ रखने में शहर व जिलावासियों से सहयोग मांगा. सचिव राजू गुप्ता ने मिथिलावासियों को विवाह पंचमी की शुभकामनाएं दी. मौके पर परिषद के सदस्य राजेश कुमार, मधुरेंद्र कुमार, यज्ञेश कुमार, विनोद सिंह, सुमित कुमार, अरविंद ज्वाला, संतोष झा व प्रकाश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है