बीएलए-2 की बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान
जदयू विधानसभा स्तरीय बीएलए-2 की बैठक स्थानीय एक विवाह भवन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो की अध्यक्षता में हुई.
रुन्नीसैदपुर. जदयू विधानसभा स्तरीय बीएलए-2 की बैठक स्थानीय एक विवाह भवन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन पार्टी नेता सह विधानसभा के बीएलए-1 वासुदेव शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण में बीएलए-2 की सकारात्मक भागीदारी एवं मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने पर बल दिया गया. विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने बीएलए -2 की अहम भूमिका पर विस्तृत पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ता को संगठन का रीढ़ बताया. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया. कहा कि एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए. बैठक को इस अभियान के जिला समन्वयक सह अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी कविंद्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान व संजय सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
