केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर में मेधावी छात्र सम्मानित

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर में मंगवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. विद्यालय के 1977 बैच के पूर्व छात्र डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ मुरली मनोहर पोद्दार एवं राम सुधार सिंह की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित की गई थी.

By VINAY PANDEY | August 26, 2025 6:56 PM

परिहार. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर में मंगवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. विद्यालय के 1977 बैच के पूर्व छात्र डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ मुरली मनोहर पोद्दार एवं राम सुधार सिंह की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित की गई थी. इसके तहत 2024-25 सत्र के दसवीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र रौनक बबलू को पांच हजार नकद प्रदान किया गया. पूर्ववर्ती डॉ नागेंद्र सिंह ने सुखद स्मृतियों को साझा किया एवं विद्यालय की गौरवमयी परंपरा के संरक्षण का आह्वान करते हुए कठिन परिश्रम के बल पर सफलता अर्जित करने को लेकर प्रेरित किया. 48 वर्ष पुराने छात्रों की सेवा भावना एवं विद्यालय के प्रति निष्ठा को देखकर पूरा विद्यालय परिवार अभिभूत था. गौरतलब है कि विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा नियमित रूप से विद्यालय का सहयोग किया जाता रहा है. इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य रमेश कुमार यादव, विद्यालय के पूर्व छात्र सह खेल प्रशिक्षक गणेश सिंह, डॉ बरुण कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक राजेश रंजन, संजय कुमार, रौनक बबलू एवं उनके अभिभावक मंच पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है