6.50 करोड़ की लागत से पुल के शिलान्यास के साथ खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे
तकरीबन 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाले खुसनागरी–कुनैया पुल का विधिवत शिलान्यास बुधवार को परिहार विधानसभा की विधायक गायत्री देवी ने किया.
By VINAY PANDEY |
August 13, 2025 6:51 PM
परिहार. तकरीबन 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाले खुसनागरी–कुनैया पुल का विधिवत शिलान्यास बुधवार को परिहार विधानसभा की विधायक गायत्री देवी ने किया. शिलान्यास के साथ वर्षों से आवागमन को लेकर मांग कर रहे उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने विधायक गायत्री देवी के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया.
–एनडीए सरकार में तेजी से हो रहा विकास : गायत्री देवी
...
यह पुल वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख मांग रही है. कारण है कि इसके निर्माण से परिहार प्रखंड एवं सोनबरसा प्रखंड का सीधा सड़क संपर्क स्थापित होगा. शिलान्यास समारोह में विधायक गायत्री देवी जी ने कहा यह पुल एक विकास कार्यों को लेकर हमेशा यादगार रहेगा. इससे स्थानीय ग्रामीणों समेत लाखों की संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा. वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह सपना साकार हो रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार गरीबों के हित में काम कर रही है. 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना से 80 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा. इसी प्रकार, 1100 मासिक पेंशन विकलांग, विधवा व बुजुर्गों के लिए, जिससे अंतिम पायदान तक के लोगों को सहारा मिलेगा. विधायक ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 2025 में 225 से अधिक सीटों के साथ एनडीए की सरकार एक बार फिर बनेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी. माैके पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है