शौच को निकले बालक की तालाब में डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में शौच के लिए गए एक बालक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव के रामदहिन राम के 12 वर्षीय पुत्र रोहित राम शौच के लिए गया था.
पुपरी. थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में शौच के लिए गए एक बालक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव के रामदहिन राम के 12 वर्षीय पुत्र रोहित राम शौच के लिए गया था. इसी क्रम में पांव फिसल जाने के कारण वह तालाब में डूब गया. हल्ला होने पर लोगों के सहयोग से उसे तालाब से बाहर निकाला गया तथा पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के समक्ष परिजन द्वारा शव को पोस्टमार्टम से इंकार करने के बाद पुलिस शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है. बाढ़ के पानी में डूबने से मृत महिला की पहचान बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के रायपुर जगन्नाथ गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से मृत महिला की बुधवार को परिजनों ने पहचान कर ली. मृतका रानी देवी(उम्र करीब 39 वर्ष) थाना क्षेत्र के बाजपट्टी वार्ड नंबर दो निवासी कृष्णा रावत की पत्नी थी. आवश्यक प्रक्रिया के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया. बताया गया है कि मृतका मानसिक तौर पर बीमार चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
