Sitamarhi: पेंशनर समाज के आमसभा में नए सिरे से हुआ प्रखंड इकाई का गठन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिक्षक सदन में सोमवार को बिहार पेंशनर समाज की आम बैठक हुई.

By RANJEET THAKUR | November 24, 2025 6:13 PM

रीगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिक्षक सदन में सोमवार को बिहार पेंशनर समाज की आम बैठक हुई. नए सिरे से प्रखंड इकाई की गठन को लेकर जिलाध्यक्ष श्यामानंद झा व जिला सचिव राज मंगल सिंह की उपस्थिति में चुनाव कार्य संपन्न हुआ. बताया गया कि विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सभापति के पद पर राम कृपाल ठाकुर, उपसभापति चंचल मिश्र एवं भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव रामलाल बैठा, संयुक्त सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं राजाराम पासवान व कोषाध्यक्ष के पद पर राम लगन सिंह को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष संगठन के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नया संगठन बेहतर ढंग से काम करेगा. साथ ही पेंशनर समाज के लोग समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है