sitamarhi news : अब पंचायत कार्यालय से ही बनेगा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र
जन्म व मृत्यु के निबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
सीतामढ़ी. जन्म व मृत्यु के निबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. दो वर्ष पूर्व योजना एवं विकास विभाग के एक निर्णय के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उक्त दोनों कार्यों के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. आमजन की उक्त परेशानी का आभास होने पर विभाग ने पूर्व के जारी आदेश में संशोधन कर दिया है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. –पंचायत स्तर से होगा निबंधन बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु से जुड़े निबंधन का कार्य प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी करते थे. अब सरकार द्वारा यह दायित्व पंचायत सचिव को ही सौंप दी गई है. पंचायत सचिव पहले भी निबंधन करते थे. बाद में उनसे यह काम छीनकर सांख्यिकी पदाधिकारी को दे दिया गया था. बताया गया है कि प्रखंड कार्यालय में आकर जन्म-मृत्यु का निबंधन कराना आमलोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बना हुआ था. एक काम के लिए लोगों को कई दिन समय लगने के साथ ही आर्थिक क्षति भी होती थी. हालांकि अब पंचायत सचिव के यहां आवेदन देकर पंचायत कार्यालय से जन्म मृत्यु का निबंधन प्रमाण पत्र हासिल किया जा सकेगा. — फरवरी 2023 में सचिव हुए थे मुक्त रीगा के एक पंचायत सचिव देवेंद्र साह ने बताया कि फरवरी 2023 में विभाग द्वारा जन्म-मृत्यु के निबंधन का कार्य प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को सौंपा गया था. अब फिर यह जिम्मा पंचायत सचिव को सौंपा गया है. फरवरी 2023 के पूर्व पंचायत सचिव ही उक्त दोनों कार्य करते थे. विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार द्वारा उक्त आशय का पत्र जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
