बेला में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी

थाना क्षेत्र के मनपौर मस्जिद के समीप गुरुवार को कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:02 PM

बेला(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मनपौर मस्जिद के समीप गुरुवार को कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव निवासी चैन किशोर महतो के 18 वर्षीय पुत्र अजय महतो के रूप में हुई है. जबकि जख्मी मच्छपकौनी गांव के ही रणजीत राम का पुत्र रूपेश राम बताया गया है. जिसका इलाज स्थानीय परिहार सीएचसी में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बाइक को जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक, रूपेश एवं अजय एक बाइक पर सवार होकर परिहार से अपने घर मच्छपकौनी लौट रहे थे. मनपौर मस्जिद के समीप बेला की तरफ से आ रहे कार से उनकी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अजय के घर में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है