ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

थानांतर्गत कोआड़ी गांव के समीप सुरसंड-पुपरी पथ में (एसएच 87 पर) गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:54 PM

सुरसंड. थानांतर्गत कोआड़ी गांव के समीप सुरसंड-पुपरी पथ में (एसएच 87 पर) गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के भुतही गांव निवासी नागेंद्र कापर के पुत्र जितेंद्र कुमार कापर (26 वर्ष) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जितेंद्र बीआर 30एएम 0780 नंबर की बाइक पर सवार हो अपने ससुराल पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा रसलपुर जा रहा था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व सअनि अरुण कुमार पूरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक के ससुराल बलहा रसलपुर से भी परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही थी. परिजन के आने के बाद ही शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेवार ट्रैक्टर को जब्त कर ली गयी है. चालक फरार बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है