सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के रून्नी चौक के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक करीब 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के रून्नी चौक के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक करीब 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार के देर शाम को हुई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड के हरका मान निवासी अशोक कुमार शाही के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, आयुष कुमार अपने अपाची बाइक से रून्नीसैदपुर की ओर से अपने घर लौट रहे थे. रून्नी चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही किसी वाहन से अचानक टक्कर हो गयी. दुर्घटना के पश्चात अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आयुष को रून्नीसैदपुर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
