sitamarhi news: पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के सटे पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
रीगा. थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के सटे पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पकड़ी मठवा पंचायत के पानापुर वार्ड नंबर 14 निवासी गोपाल महतो के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रुप में की गयी है. बाइक सवार आकाश का एक रिश्तेदार जख्मी हो गया, जिसका इलाज सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, आकाश कुमार दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता था. पारिवारिक शादी के दौरान घर पहुंचा था. सुबह बाइक से रीगा बाजार से जरूरी सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था. कुशमारी गांव से सटे दक्षिण पुल के समीप पिकअप की ठोकर से आकाश बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आकाश की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है. शादी समारोह मातम में बदल गया. स्थानीय पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
