बाइक-इ रिक्शा में टक्कर, मां-बेटी की मौत, एक जख्मी
सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच 104 मार्ग स्थित बरियारपुर गांव के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक पर सवार मां और बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच 104 मार्ग स्थित बरियारपुर गांव के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक पर सवार मां और बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतका की पहचान पुपरी थाने के शाहपुर गांव निवासी गांव निवासी मो फयाज की पत्नी नासरीन खातून व बेटी फलकनाज प्रवीण के रूप में की गयी है. जख्मी की पहचान मो मुजाहिद के रूप में हुई है. ई रिक्शा चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार ई रिक्शा चालक मो तस्लीम भैरोकोठी गांव का रहनेवाला है. सूचना मिलने पर भासर पुलिस पिकेट प्रभारी रविकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मां व बेटी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों काे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
