Bihar Police: सीतामढ़ी पुलिस की नेपाल में पिटाई, नो-मेंस लैंड को पार करने का आरोप
Bihar Police: सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ थानाध्यक्ष रविकांत कुमार नेपाल सीमा पर विवाद में फंस गए हैं. जलेश्वर नगरपालिका क्षेत्र में उनकी कथित पिटाई से विवाद गहरा गया है. घटना की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है. पढे़ं पूरी खबर…
Bihar Police: सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ थाना के थानाध्यक्ष रविकांत कुमार बुधवार देर शाम एक विवाद में फंस गए. बताया जा रहा है कि वह नेपाल सीमा के नो-मेंस लैंड के पार चले गए थे, जहां जलेश्वर नगरपालिका क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए. थानाध्यक्ष फिलहाल नेपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं और घटना चौरीया पीपरा गांव के पास की बताई जा रही है.
विवाद का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद शराब तस्करी से जुड़ा हो सकता है. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि थानाध्यक्ष और उनके साथी बिना किसी आधिकारिक अनुमति के सीमा पार गए थे, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. अगर यह आरोप सही साबित होते हैं तो न सिर्फ पुलिस की विभागीय छवि खराब होगी बल्कि भारत-नेपाल रिश्तों पर भी असर पड़ेगा.
अधिकारियों की चुप्पी और जांच की मांग
इस गंभीर मामले पर अब तक बिहार पुलिस और नेपाल प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जानकारों का मानना है कि मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियों में विश्वास बहाल हो सके.
ALSO READ: PM Modi Speech: “आतंक का फन फिर उठेगा तो भारत बिल से खींचकर कुचलेगा”, बिहार में गरजे पीएम मोदी
ALSO READ: Bihar Road: बिहार के इस जिले में राम जानकी मार्ग की निर्माण प्रक्रिया शुरू, दी जा रही मुआवजे की राशि
