नटराज क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत, रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब को 78 रनों से पराजित किया

स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26, सिनियर डिविजन, ग्रुप- सी के मैच में शुक्रवार को आयुष कुमार आशु के ऑलराउंड प्रदर्शन से नटराज क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत हुई है.

By VINAY PANDEY | January 16, 2026 7:20 PM

शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26, सिनियर डिविजन, ग्रुप- सी के मैच में शुक्रवार को आयुष कुमार आशु के ऑलराउंड प्रदर्शन से नटराज क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत हुई है. आज खेले गए लीग मुकाबले में नटराज क्रिकेट क्लब ने रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब को 78 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी नटराज क्रिकेट क्लब ने की

पहले बल्लेबाजी करते हुए नटराज क्रिकेट क्लब ने 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए तथा नटराज की ओर से आयुष कुमार आशु ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने 57 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अहम योगदान देते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.यह पुरस्कार अंपायर सह पूर्व क्रिकेटर संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया. वहीं आयुष के अलावा प्रशांत पिक्कू ने 20 रन, अभि आनंद ने 16 रन और रितिक राउत ने 16 रनों का योगदान दिया तथा रॉयल टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में प्रतिक वी राज ने 6 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके.

रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब की टीम 25.4 ओवर में मात्र 125 रन पर सिमट गई

जबकि 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब की टीम 25.4 ओवर में मात्र 125 रन पर सिमट गई तथा टीम की ओर से अभि अतुल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि कप्तान धीरज कुमार ने 30 रनों की पारी खेली. नटराज की गेंदबाजी कसी हुई रही, जिससे रॉयल टाइगर्स की टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस जीत के साथ नटराज क्रिकेट क्लब 4 अंक पाकर ग्रुप सी में सबसे उपर है. उन्होंने कहा कि शनिवार ग्रुप- सी का अगला मैच यंग स्टार और संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.जो दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को जीवित रखने के लिए यह मैच जीतना दोनों के लिए आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है