दादी राणीसती मंदिर में भादवा महोत्सव का आयोजन
स्थानीय दादी परिवार के द्वारा दादी राणीसती मंदिर में भादवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दादी का अलौकिक श्रृंगार, दादी दर्शन, सवामणी व छप्पन भोग अर्पित करते हुए महाआरती की गई.
पुपरी. स्थानीय दादी परिवार के द्वारा दादी राणीसती मंदिर में भादवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दादी का अलौकिक श्रृंगार, दादी दर्शन, सवामणी व छप्पन भोग अर्पित करते हुए महाआरती की गई. इसके बाद देर शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा. बंगाल के कोलकाता से आए कलाकारों ने भजन गीतों एवं नृत्यों से भक्तों को खूब झुमाया. नृत्य, नाटिका से जुड़े कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत कर भक्ति का शमां बांध दिया. कोलकाता की गायिका सीमा शर्राफ ने “आया थारी चुनरी करियों मां स्वीकार ” से कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने दादी दादी बोल सुन लेसी, मेहदी रची थार हाथा में ” समेत कई भजन गाकर भक्त लोगों को झूमने पर मजबूर कर दी. वहीं युवती युवा कलाकारों ने भजन जागरण गीतों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटा. प्रस्तुति के दौरान महिलाएं घंटों झूमती दिखी. कार्यक्रम में शामिल अन्य कलाकारों ने नाटिका एवं झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दादी परिवार से जुड़े आयोजकों एवं युवाओं ने इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
