यूरिया की कालाबाजारी से बिक्री पर लगाये रोक, डीएम से हस्तक्षेप की मांग

डीएम को मेल भेजकर यूरिया तथा डीएपी की किल्लत दूर कराने तथा कृषि विभाग को कडे निर्देश देने की मांग की है

By VINAY PANDEY | August 20, 2025 8:03 PM

सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, उपाध्यक्ष शंकर मंडल, डुमरा अध्यक्ष अवधेश यादव एवं जिला सचिव अश्विनी कुमार मिश्र ने डीएम को मेल भेजकर यूरिया तथा डीएपी की किल्लत दूर कराने तथा कृषि विभाग को कडे निर्देश देने की मांग की है. नेताओं ने कहा है कि आपदाग्रस्त सीतामढी जिला में जून-जुलाई 80% कम वर्षा होने से सूखाग्रस्त रहा. कुछ किसान निजी साधन तथा पानी खरीद कर धान आच्छादित किया. हाल-फिलहाल के वर्षापात में अभी भी खेती जारी है. पूर्व के धान में अब कर लगेगा उसे यूरिया की जरुरत है. नयी रोपनी में डीएपी यूरिया दोनों की जरूरत है. बाजार में यूरिया तथा डीएपी की भारी किल्लत है. किसान दर-दर भटक रहा है. उसे कालाबाजार में भी यूरिया खरीदने पर मंहगा वाय प्रोडक्ट खरीदने के लिए खाद विक्रेता द्वारा मजबूर किया जा रहा है. किसान नेताओं ने डीएम से विशेष हस्तक्षेप कर आपदाग्रस्त किसानों का जीवन बचाने का आग्रह किया है. डीएम से जिला को समुचित यूरिया आपूर्ति कराने तथा कृषि विभाग को हिदायत देने की मांग की गयी है. जिसमें कृषि विभाग कालाबाजारी पर यूरिया बिक्री पर रोक लगाये तथा मंहगे वाय प्रोडक्ट के खरीद हेतु किसानों पर दबाव नही बनाने जाने के लिए सक्रिय पहल करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है