Sitamarhi: पूणे में सड़क दुर्घटना में बाजपट्टी के युवक की मौत

थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी गोट निवासी जयमंगल राय के 28 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की महाराष्ट्र के पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | November 24, 2025 6:06 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी गोट निवासी जयमंगल राय के 28 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की महाराष्ट्र के पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह हीरो कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर था. 21 नवंबर को जब काम करके अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी एक डिवाइडर में टकरा जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहां मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल गए, जहां ज्यादा रक्तस्राव के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम करने के उपरांत उसका शव लेकर एंबुलेंस से चला जो सोमवार की सुबह अपने घर पहुंचा. वहां पहुंचते ही हाहाकार मच गया. उसके माता-पिता एवं घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. शव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जय मंगल राय एक किसान है. पुत्र ही बुढ़ापा का सहारा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है