Sitamarhi :शिष्यों को भवसागर पार कराने में सहायक होते हैं गुरु

जयनगर गांव स्थित बाबा भिखारी दास जी महाराज के आश्रम पर बड़ी संख्या में पहुंच कर शिष्यों ने गुरु जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

By RANJEET THAKUR | July 11, 2025 6:29 PM

सोनबरसा. गत वर्षों की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा गुरुवार को धनहा पंचायत के जयनगर गांव स्थित बाबा भिखारी दास जी महाराज के आश्रम पर बड़ी संख्या में पहुंच कर शिष्यों ने गुरु जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि गुरु शिष्यों को भवसागर पार कराने में सहायक होते हैं. बताया गया कि नेपाल समेत आसपास के करीब पांच दर्जन गांवों से पहुंचे लोगों ने प्रवचन सुनने के बाद ग्रामीणों सहयोग से व्यवस्थित महाप्रसाद ग्रहण किया. बसतपुर, सोनबरसा, दलकावा, राजबाड़ा, धनहा, डाम्ही, पकरिया, बकचौरा, लालबंदी दरबार, मुजौलिया, बथुआरा, नेपाल के हरिपुरा, बसतपुर, संग्रामपुर, परसा, कबलशी व नारायणपुर समेत अनेकों गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने गुरु जी से सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर पूर्व कमिश्नर व सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार, पूर्व जिला पार्षद इंदु देवी, पूर्व मुखिया कारी राय, सूरज यादव, अनिल ठाकुर व जितेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे. प्रकाश का

मार्ग प्रशस्त करते हैं सच्चे गुरु

स्थानीय गोविंद फंदह गांव स्थित कबीर पारख सत्संग कुटीर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्य अतिथि डॉ विनोद दास ने गुरु की महिमा का विस्तृत वर्णन किया. उन्होंने कहा कि संसार में गुरु का महत्व सबसे अधिक व सबसे ऊंचा होता है. सच्चे गुरु अंधकार से प्रकाश, विष से अमृत, नर्क से स्वर्ग, असत्य से सत्य, पाप से पुण्य की राह दिखाने वाले गुरु ही है. गुरु पूजा का संसार में बड़ा महत्व है. मनुष्य जो भी काम करता है, उसकी प्रेरणा स्रोत गुरु ही हैं. मौके पर नेपाल से आए विशिष्ट अतिथि डॉ रामकृपाल दास ने कहा कि गुरु ही जीवन जीने की असली कला सिखाता है. प्रत्येक मनुष्य का संचालक गुरु ही है. जहां गुरु नहीं है, वहां आदमी कुमार्ग पर चलना शुरू कर देता है. आज दिन हमें गुरु की पूजा एवं जीवन के वास्तविक संकल्प का है. मौके पर मुजफ्फरपुर से डॉ जगत लाल प्रसाद एवं पूर्वी चंपारण से पहुंचे रामचंद्र दास ने भी अपना विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है