Sitamarhi: एड्स दिवस पर एएनएम कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को एएनएम कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रैली निकल कर लोगों को जागरूक किया.
सीतामढ़ी. विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को एएनएम कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रैली निकल कर लोगों को जागरूक किया. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है. ऐसे में इससे पीड़ित लोगों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने एवं तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान अस्पताल परिसर व आसपास में तंबाकू का सेवन करने वालों का चालान भी काटा गया. मौके पर डीईओ मनोज कुमार, एआरटी काउंसलर शंभू शरण सिंह, काउंसलर ज्योति कुमारी, मोदिता कुमारी, सुलोचना कुमारी, भरत कुमार, एलटी संजय कुमार, डाटा मैनेजर मनोज झा, एएनएम साधना कुमारी व फार्मासिस्ट मनिपाल कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
