चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

समकालीन अभियान के तहत शिवहर जिला के पुरनहिया थाना अंतर्गत बैरिया गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

By VINAY PANDEY | August 25, 2025 7:28 PM

सुप्पी. थाने की पुलिस ने रविवार की रात को समकालीन अभियान के तहत शिवहर जिला के पुरनहिया थाना अंतर्गत बैरिया गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिया ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में अभियुक्त बउआ जी को उसके घर से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. खनुआ बाजार के समीप से बाइक की चोरी रुन्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव के वासुदेव टोला निवासी सुरेश साह के पुत्र पप्पू कुमार ने अपनी बाइक चोरी को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि विगत 19 अगस्त की देर शाम वे अपने छोटे भाई के नाम से खरीदी गयी हीरो स्प्लेंडर बाइक से सब्जी खरीदने के लिये खनुआ बाजार गये थे. बाजार के सामने एनएच के किनारे बाइक (बीआर-06, सीएक्स-1765) खड़ी कर लाॅक कर दिया और सब्जी खरीदने बाजार के अंदर चले गये. कुछ देर बाद वापस लौटने पर बाइक चोरी कर ली गयी थी. काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है