Sitamarhi : 180 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन सहसराम बीओपी कैंप के जवानों ने 180 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Rakesh Kumar Raj | September 13, 2025 5:09 PM

परिहार

. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन सहसराम बीओपी कैंप के जवानों ने 180 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी भाग कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है