Sitamarhi: सीएसपी संचालक की हत्या की साजिश रचने वाला इंद्रजीत राय हथियार के साथ गिरफ्तार

सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कांड के मुख्य साजिशकर्ता को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | December 1, 2025 9:32 PM

पुपरी. अनुमंडल क्षेत्र के चोरौत थाना में विगत 30 सितंबर को सीएसपी संचालक श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कांड के मुख्य साजिशकर्ता को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीएसपी संचालक की गोली मार कर की गई हत्या में कांड के मुख्य साजिशकर्ता थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी सुरज राय के पुत्र इंद्रजीत राय को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी एनएच 527 सी सड़क में मिथिला रिसोर्ट के समीप रविवार को किया गया.

इंद्रजीत पर पुपरी व चोरौत थाना में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

उन्होंने बताया कि इंद्रजीत ने हीं हत्या की पूरी साजिश रची थी. मृतक के भाई मुकेश कुमार से इंद्रजीत ने ही हत्या को लेकर सारा मामला डील किया था. इंद्रजीत ने ही मृतक के भाई मुकेश को शूटर रंजन पाठक से मिलवाया था. इसके बाद हत्या से पूर्व घर, लोकेशन आदि हत्या का जाल बिछाने का काम किया था. आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस घटना में कुल 8 अपराधियों को टेक्निकल व अन्य साक्ष्य के आधार पर पहचान की गई. इनमें चार की मौत दिल्ली में इनकाउंटर में हो चुकी है. जिसमें रंजन पाठक, विलेश कुशवाहा, अमन ठाकुर व मनीष पाठक था. जबकि तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनमें महानंद कुमार, मृतक का भाई मुकेश व सरोज कुमार शामिल है. चौथी गिरफ्तारी इंद्रजीत के रूप में हुई है. इंद्रजीत का विभिन्न थानों में कई शराब बिक्री, मारपीट व चोरी संबंधित मामला दर्ज है. इनमें चोरौत थाना में कांड संख्या 123/25, पुपरी थाना में 186/20, 290/24, 298/25 व 317/05 शामिल है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी में चोरौत थानाध्यक्ष मोनी कुमारी, दारोगा ललन कुमार, सरफराज खान, अरविंद कुमार व आरती कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है