Sitamarhi : नीट एवं जेईई की निःशुल्क पढ़ाई को 30 नवंबर तक आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल के वर्षों से नीट (मेडिकल) व जेईई (इंजिनियरिंग) की प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है.

By AMITABH KUMAR | November 29, 2025 5:47 PM

— बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कराती है तैयारी

— 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले करेंगे आवेदन

सीतामढ़ी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा हाल के वर्षों से नीट (मेडिकल) व जेईई (इंजिनियरिंग) की प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है. सत्र 2026-28 के लिए बोर्ड द्वारा अभ्यार्थियों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए जा रहे है, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है. इस बावत बोर्ड के सचिव ने डीईओ को पत्र भेजकर विस्तृत जानकारी दी है और जिले से अधिक से अधिक इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन कराने की बात कही है.

— योग्य शिक्षक कराते हैं अध्यापन

बोर्ड द्वारा सुपर- 50 के नाम से संचालित उक्त कोचिंग में कोटा, हैदराबाद, दिल्ली व कोलकाता जैसे शहरों के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अपनी सेवा दे चुके योग्य शिक्षक नीट व जेईई की तैयारी कराते है. यह कोचिंग आवासीय होता है. पटना में ही तैयारी कराई जाती है. छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग क्लास रूम व हॉस्टल की व्यवस्था है. तैयारी के दौरान प्रत्येक माह में दो बार नीट/जेईई के पैटर्न पर ओएमआर अथवा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट की व्यवस्था रहती है.

— हर माह मिलती है 400 प्रोत्साहन राशि

बोर्ड ने डीईओ को जानकारी दी है कि चयनित छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह 400 रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए पुरुष व महिला डॉक्टर की निःशुल्क व्यवस्था रहती है. बताया गया है कि छात्र व छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है. नीट व जेईई के लिए 100-100 विद्यार्थी का बैच होता है, जिसमें 50-50 छात्राएं भी होती है. कहा गया है कि किसी भी बोर्ड से 2026 में 10 वीं वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/छात्रा भी आवेदन कर सकते हैं. वैसे किसी भी बोर्ड के छात्र एवं छात्रा का नामांकन इस शर्त के साथ लिया जायेगा कि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के उपरांत उन्हें 2 विज्ञान कोर्स बिहार बोर्ड से ही करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है