मां वैष्णो देवी सेवा मंडल की वार्षिक आमसभा आयोजित
नगर के सिद्धपीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के अतिथि गृह में शनिवार की शाम मां वैष्णो देवी सेवा मंडल का वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया.
सीतामढ़ी. नगर के सिद्धपीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के अतिथि गृह में शनिवार की शाम मां वैष्णो देवी सेवा मंडल का वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया. बैठक में पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं, मंदिर द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं इसे आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया गया. बैठक में अगले सत्र के लिए संजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, राजीव कुमार राजा को महासचिव एवं सुशांत कुमार को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंदिर के तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में और नए-नए कार्यक्रम करने का संकल्प लिया, जिससे वंचित समाज को लाभ पहुंच सके. इस बैठक में वरिष्ठ सदस्यों डॉ विश्वनाथ बाजोरिया, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, गणेश सर्राफ, हरिशंकर प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, आनंद अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
