अमेजन कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूटा

ऐमाजोन के एक कर्मी को लूट के उद्देश्य से गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:21 PM

सीतामढ़ी. शहर के पछियारी गुमटी से बसवरिया चौक को जोड़ने वाले रास्ते में रेलवे विभाग की जर्जर सड़क पर सोमवार की दोपहर को एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ऐमाजोन के एक कर्मी को लूट के उद्देश्य से गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना सोमवार अपराह्न 2.40 बजे की है. ऐमाजोन कर्मी सहियारा थाना अंतर्गत डिहठी गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के 23 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार नगर स्थित मोहनपुर शिवमंदिर के समीप स्थित अपने ऐमाजोन के कार्यालय से बैग में कैश लेकर शहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा करवाने जा रहा थे. ऐमाजोन कर्मी कौशल कुमार जैसे ही रेलवे विभाग की सड़क पर कमला गार्डेन की ओर जाने वाली गली के समीप पहुंचा, वहां पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने कौशल से बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. गोली कौशल की पेट में जाकर लगी. इसके बाद बाइक सवार तीनों अपराधी बैग लूटने की कोशिश की, लेकिन एक-दो राहगीरों के विरोध के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर बसवरिया चौक की ओर भाग निकले. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शी एक बाइक सवार राहगीर ने अपराधियों का पीछा करने लगा. वह आने-जाने वाले बाइक सवार राहगीरों से आग्रह कर रहा था कि आगे बाइक लेकर जो तीन युवक भाग रहा है, उसने एक व्यक्ति को गोली मार दी है, उसका पीछा कीजिए, लेकिन जबतक कोई कुछ समझ पाता, तबतक तीनों अपराधी भागने में सफल रहे. इधर, गोली लगने के बाद ऐमाजोन कर्मी डरकर भागने लगा. कुछ मीटर की दूरी पर एक गली दिखी, जिसमें वह घुस गया और पुलिस को सूचना देने की कोशिश करने लगा. वहीं, घटना स्थल के समीप के दुकानदार द्वारा डायल-112 को घटना की सूचना दी गयी. कुछ ही देर में 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखकर गोली लगने से घायल कौशल पुलिस जीप को रुकवाया और उसने बताया कि उसे ही गोली लगी है, इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे अपनी जीप में रखकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. नर्सिंग होम के चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार, गोली पेट के दाहिने हिस्से में लगी है. स्थिति अब खतरे से बाहर है. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी रामकृष्णा ने घटना स्थल और अस्पताल जाकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version