Sitamarhi : दिल्ली एनकांउटर मे मारा गया दोस्तियां का अमन

दिल्ली में पुलिस एनकांउटर मे दोस्तियां निवासी अमन ठाकुर को पुलिस ने मार गिराया है.

By DIGVIJAY SINGH | October 23, 2025 6:43 PM

पुरनहिया . दिल्ली में पुलिस एनकांउटर मे दोस्तियां निवासी अमन ठाकुर को पुलिस ने मार गिराया है. 17 सितंबर 2025 में अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले गुड्डू ठाकुर की गोली मारकर अमन ने हत्या कर दी थी. गुड्डडू ठाकुर हत्याकांड में राहुल झा ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. राहुल झा कुख्यात संतोष झा का चचेरा भतीजा है. उसे करीब एक हफ्ता पूर्व सीतामढी पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर घायल कर जेल भेज दिया है. अमन के माता पिता बेटे के करतूतों से आजिज होकर दिल्ली मे रहने लगे हैं. फिलहाल अमन की मौत से गांव मे अमन चैन कायम हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है