मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की सभी कमेटियां भंग
महासचिव सैयद फतह अहमद उर्फ महताब ने एक पत्र जारी कर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव से अगले चुनाव तक के लिए भंग कर दिया है.
सीतामढ़ी. मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, पटना के महासचिव सैयद फतह अहमद उर्फ महताब ने एक पत्र जारी कर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव से अगले चुनाव तक के लिए भंग कर दिया है. यह आदेश अगले चुनाव तक प्रभावी रहेगा. पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों और विशेष परिस्थितियों के कारण यह निर्णय लिया गया है. महासचिव महताब आलम ने बताया है कि 22 जुलाई के बाद जिले में कोई भी व्यक्ति मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का लेटर पैड प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने नाम के साथ एमडीओ लगाएगा. एमडीओ का उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उक्त पत्र मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन सीतामढ़ी के अध्यक्ष कौशर रब्बानी एवं सचिव मो तनवीर अहमद को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
