रोगी कल्याण समिति को निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह
नवगठित अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति की प्रथम बैठक अनुमंडल कार्यालय स्थित में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई.
पुपरी. नवगठित अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति की प्रथम बैठक अनुमंडल कार्यालय स्थित में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष एसडीओ व सचिव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कफील अख्तर अंसारी, सदस्य चोरौत के चिकना निवासी रीना देवी, नानपुर के जानीपुर निवासी दिलीप पासवान, बाजपट्टी से प्रो अमर सिंह, सुरसंड निवासी अनिल राम व पुपरी नगर परिषद निवासी डॉ कुमकुम सिन्हा, हृषिकेश कुमार चौधरी शामिल हुए. एसडीओ ने समिति को अस्पताल के प्रबंधन व रोगियों के कल्याण के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दी. बताया गया कि इस समिति का कार्य अस्पताल के प्रबंधन में सुधार, उपलब्ध संसाधन का प्रभावी तरीके से उपयोग करने एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करना है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक समीर भारती समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
