किसानों को दी गई गौ आधारित खेती करने की सलाह
प्रखंड के कुशमारी पंचायत भवन में गुरुवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष राम जीनिश गुप्ता की अध्यक्षता किसानों का प्रशिक्षण है, जिसमें ग्राम समिति एवं प्रखंड समिति के सभी सदस्य शामिल हुए.
रीगा. प्रखंड के कुशमारी पंचायत भवन में गुरुवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष राम जीनिश गुप्ता की अध्यक्षता किसानों का प्रशिक्षण है, जिसमें ग्राम समिति एवं प्रखंड समिति के सभी सदस्य शामिल हुए. प्रांतीय मंत्री मदन कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में गौ आधारित खेती करने की आवश्यकता है. एक गाय को पालने से कई प्रकार के फायदे होते हैं. गाय का दूध पौष्टिक होता है जबकि गोबर व मूत्र जैविक खाद के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाता है. गौ के गोबर एवं मूत्र से कीटनाशक दवा भी बनाता है और जहर मुक्त अनाज का उत्पादन किया जाता है. सुनील ठाकुर ने कहा कि यूरिया खाद का घोर अभाव है. सरकार चुप्पी साधे हुआ है और कृषि अधिकारियों की चांदी कट रही है. किसान 500 रुपए प्रति बैग यूरिया खरीदने को मजबूर है. प्रदेश महिला प्रमुख पुष्पा सिंह ने कहा कि मशरूम की खेती करने से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा. मौके पर नवल किशोर सिंह, दिलीप कुमार, लालबाबू चौरसिया, लक्ष्मी नारायण पंडित, रविंद्र कुमार व राकेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
